वाराणसी में शुरू हुआ ‘I Love Mahadev’ कैम्पेन, भक्त बनवा रहे हैं स्थायी टैटू

वाराणसी: कानपुर में ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद के बीच अब काशी में संतों और शिवभक्तों ने ‘I Love Mahadev’ कैम्पेन की शुरुआत की है। इस मुहिम को लेकर बनारस के युवा और श्रद्धालु एक अलग अंदाज़ में अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं। यहां लोग भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति जताने के लिए ‘I Love Mahadev’ टैटू बनवा रहे हैं।

सिगरा इलाके की रहने वाली ज्योति ने अपने हाथ पर टैटू बनवाने के बाद कहा—
“काशी में जब ‘I Love Muhammad’ के नारे लगाए जा रहे हैं, तो यह शहर तो भोलेनाथ का है। महादेव के लिए मैं हज़ारों सूइयों का दर्द भी सह सकती हूँ। दर्द नहीं, बल्कि यह टैटू मुझे ऊर्जा देता है।”

टैटू आर्टिस्ट पारस का कहना है कि पहले भी शिव-थीम वाले टैटू बनवाने का ट्रेंड था, लेकिन ‘I Love Mahadev’ टैटू की मांग अचानक बहुत बढ़ गई है। उन्होंने अब तक करीब 50 टैटू बनाए हैं और लगातार नए लोग आ रहे हैं।

वहीं, टैटू पार्लर संचालक अशोक कुमार ने बताया कि यह टैटू भक्तों के लिए निःशुल्क बनाए जा रहे हैं।

इस कैम्पेन से जहां वाराणसी में शिवभक्ति का नया रंग देखने को मिल रहा है, वहीं बरेली में प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। दरअसल, स्थानीय मौलाना तौकीर रज़ा ने ‘I Love Muhammad’ पोस्टर मामले को लेकर शुक्रवार को इस्लामिया ग्राउंड पर धरने का ऐलान किया है।

संभावित तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। जिलाधिकारी अभिनव सिंह और एसएसपी अनुराग आर्या के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों ने पांच किलोमीटर तक मार्च किया। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अनुमति के बिना कोई भी प्रदर्शन नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *