दुर्ग के टेमरी गांव में बैंककर्मी महिला की हत्या का खुलासा: 1 लाख की सुपारी देकर कराया कत्ल, छह आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के टेमरी गांव में 20 सितंबर को नहर किनारे मिली महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान गंगोत्री जांगड़े निवासी पोटिया चौक, दुर्ग के रूप में हुई। वह एक बैंक में कार्यरत थीं। जांच में खुलासा हुआ कि गंगोत्री की हत्या पैसे के लेन-देन और विवाद से उपजी थी।

दरअसल, गंगोत्री ने मुख्य आरोपी से बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए थे। लेकिन जब पैसे लौटाने और शिकायत की बात उठी, तो मुख्य आरोपी ने गंगोत्री की हत्या की साजिश रच डाली। इसके लिए उसने निर्भय जांगड़े को 1 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या का जिम्मा सौंपा।

हत्या की योजना बेहद सुनियोजित थी। आरोपियों ने महिला को भोजन के बहाने बुलाया। इसके बाद निर्भय उसे अपने साथ टेमरी गांव ले गया। वहां उसने अपनी पैंट की बेल्ट और चुनरी से गला घोंट दिया और फिर चेहरे पर पत्थर से वार कर गंगोत्री की हत्या कर दी।

20 सितंबर को जब नहर किनारे महिला का शव मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में गंगोत्री और निर्भय को बाइक से जाते हुए देखा गया। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की।

पूछताछ में निर्भय ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि उसने यह हत्या अपने अन्य साथियों मनीष बंजारे, जयदीप साहू, पवन सिंह, हेमलता बंजारे और एक नाबालिग के साथ मिलकर की।

इस हत्याकांड ने पूरे दुर्ग जिले को हिला दिया है। खास बात यह है कि आरोपियों में से एक महिला अधिवक्ता भी बताई जा रही है, जिसने हत्या की साजिश में भूमिका निभाई।

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *