दुर्ग जनपद CEO पर गांधी का अपमान करने का आरोप, कांग्रेस ने कहा– ये गोडसे जैसी सोच; SP को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जनपद पंचायत के सीईओ रूपेश पांडे पर महात्मा गांधी का अपमान करने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में गांधीजी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी और पोस्ट साझा की।

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने तीखी आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कहा कि यह सोच नाथूराम गोडसे जैसी विचारधारा को बढ़ावा देने वाली है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दुर्ग एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए सीईओ रूपेश पांडे के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि गांधीजी का अपमान करना न केवल राष्ट्रपिता का अपमान है, बल्कि देश की आत्मा और विचारधारा पर चोट करना है।

स्थानीय कांग्रेस नेता ने कहा, “महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा से देश को आज़ादी दिलाई। आज उनके खिलाफ अपमानजनक बातें लिखना इस देश की लोकतांत्रिक भावना पर हमला है। हम मांग करते हैं कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।”

उधर, आम लोगों में भी इस घटना को लेकर नाराज़गी है। सोशल मीडिया पर कई नागरिकों ने इसे अशोभनीय और गैर-जिम्मेदाराना कदम बताया और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की अपील की।

अब देखना होगा कि पुलिस जांच के बाद इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है और क्या रूपेश पांडे पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *