रायपुर, 26 सितंबर 2025।
राजधानी रायपुर के सर्किट हाउस सभागार में आज आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा बैठक में मुख्यमंत्री एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विष्णु देव साय ने खिलाड़ियों के लिए कई ऐतिहासिक घोषणाएँ कीं।
बैठक की कार्यवाही में वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन, वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट प्रस्तुतिकरण, ऑडिटर की नियुक्ति और अन्य महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा की गई।
खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री श्री साय ने घोषणा की कि अब छत्तीसगढ़ से ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती पर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकार का संकल्प है कि इन प्रतिभाओं को पहचान दिलाई जाए और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने का अवसर मिले।
उन्होंने कहा, “ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया गया है। इससे खिलाड़ियों का हौसला और आत्मविश्वास दोनों मजबूत होगा।”

खेल अधोसंरचना पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया के नए परिसरों की शुरुआत की गई है। उन्होंने हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया के साथ मुलाकात कर खेल अधोसंरचना के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि खेलों के बजट को बढ़ाने और कॉर्पोरेट क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दृष्टि
मुख्यमंत्री श्री साय ने वर्ष 2036 में भारत द्वारा प्रस्तावित ओलंपिक मेजबानी का उल्लेख करते हुए कहा कि अहमदाबाद शहर को इसके लिए प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश खेलों के क्षेत्र में महाशक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ को भी इस दिशा में अपना योगदान देना होगा।”
बस्तर ओलंपिक से मिली पहचान
कैबिनेट मंत्री एवं संघ के उपाध्यक्ष श्री केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोजित बस्तर ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं ने सुदूर वनांचल की प्रतिभाओं को मंच दिया है।
इस अवसर पर महासचिव श्री विक्रम सिसोदिया ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री हिमांशु द्विवेदी, श्री गजराज पगारिया, कोषाध्यक्ष श्री संजय मिश्रा समेत बड़ी संख्या में खेल संघों के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
