दुर्ग, 26 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती 2025-26) के उपलक्ष्य में दुर्ग जिले में विवेकानंद सभागार, पद्मनाभपुर, उत्तई रोड, जिला जेल के सामने संभाग स्तरीय युवा काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती उमा कांती सिंह (प्राचार्य, सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल महाविद्यालय दुर्ग), डॉ. अशोक तिवारी (सहायक प्राध्यापक) और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विवेकानंद जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग के 112 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगाव, मानपुर-मोहला (कबीरधाम) और खैरागढ़ के युवा शामिल थे।
प्रतियोगिता के परिणाम:
- प्रथम स्थान: श्री नावेश चन्द्र साहू (राजनांदगाव) – ₹15,000 और प्रतीक चिन्ह
- द्वितीय स्थान: श्री भावेश देशमुख (चौरागढ़) – ₹10,000 और प्रतीक चिन्ह
- तृतीय स्थान: श्री सूरज प्रकाश (दुर्ग) – ₹5,000 और प्रतीक चिन्ह
इन तीन प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा काव्य पाठ प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ, जो 04 अक्टूबर 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित की जाएगी।
समापन समारोह और सहयोगी संगठन:
समापन समारोह में दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार, पार्षद श्री लीलाधर पाल, पार्षद श्री ज्ञानेश्वर ताम्रकार एवं जिले के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के निर्णायक थे – अभिषेक पटेल (सहायक प्राध्यापक), श्री अर्जुन कश्यप (व्याख्याता) और डॉ. वनिता राजपूत (शिक्षक)।
नगर पालिक निगम दुर्ग ने आयोजन स्थल पर निःशुल्क भवन, पेयजल और स्वच्छता की व्यवस्था की, स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सक और एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई, जबकि शिक्षा विभाग ने व्यायाम शिक्षकों की सेवाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप भुवाल, श्री संतोष यादव और खिलेन्द्र कुमार साहू ने किया। विशेष योगदान देने वालों में श्री भरत ताम्रकार, श्री भूपेन्द्र हिरवानी, श्री ईश्वरी देशमुख, श्रीमती मृदुला गुप्ता, श्रीमती रीणा चंद्रवंशी, श्री सुजीत यादव और महेश यादव शामिल रहे।
यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
