दुर्ग, 26 सितम्बर 2025। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय त्रैमासिक बैंकर्स समीक्षा बैठक (DLCC) शुक्रवार शाम 5.30 बजे कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिले के सभी बैंक समन्वयक (DCO) एवं विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य था – शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और ग्रामीण हितग्राहियों तक बैंकिंग सुविधाओं का बेहतर विस्तार।
ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग विस्तार की आवश्यकता
बैठक में जानकारी दी गई कि बोरी क्षेत्र के 45 ग्रामों में फिलहाल केवल छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की एक ही शाखा संचालित है। इस पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों की सुविधा हेतु नई बैंक शाखाएं खोलने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
सीडी रेशियो और ऋण वितरण पर फोकस
सीईओ श्री दुबे ने सभी बैंकर्स से कहा कि बैंकों की साख-जमा अनुपात (CD Ratio) बढ़ाने के लिए शासकीय योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण को प्राथमिकता दी जाए।
लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश
- बैंक ऑफ बड़ौदा (जेवरा सिरसा शाखा) को अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक लंबित प्रकरण का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए गए।
- केनरा बैंक (पुरई शाखा) में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 10 लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण सुनिश्चित करने को कहा गया।
- पशुपालन विभाग से जुड़े 24 ऋण प्रकरण बैंकों में लंबित पाए गए, जिनके समाधान के लिए एक सप्ताह की समयसीमा तय की गई।
आवास एवं बीमा योजनाएं
- आवास योजनाओं के अंतर्गत 348 हितग्राहियों का आधार और बैंक एनपीसीआई सीडिंग कार्य लंबित है। इसे पूरा कर जल्द ही पहली किस्त की राशि जारी करने के निर्देश दिए गए।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत जमा हुए दावों का निपटारा 60 दिनों के भीतर करने पर बल दिया गया।
शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर पहल
- शिक्षा विभाग ने 2873 विद्यार्थियों के लिए जीरो बैलेंस बैंक खाते खुलवाने हेतु बैंकों को निर्देशित किया और सूची भी प्रदान की।
- महिला सशक्तिकरण के लिए बैंकों को निर्देश दिए गए कि महिला स्व-सहायता समूहों और महिला उद्यमियों को 1 लाख से 10 लाख तक के व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराए जाएं।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में नाबार्ड से श्रीमती अंशु गोयल, आरसेटी निदेशक गुलशन कुमार, डीआईसी, मत्स्यपालन, पशुपालन, कृषि विभाग, नगर निगम, एनआरएलएम विभाग के अधिकारी एवं जिले के सभी बैंक समन्वयक, एफएलसी दुर्ग और सीएफएल काउंसलर मौजूद रहे।
यह बैठक ग्रामीण अंचलों तक बैंकिंग सेवाओं के विस्तार, योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन और हितग्राहियों को समय पर लाभ पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
