मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिला ब्रह्माकुमारी संस्थान के वैश्विक शिखर सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण

रायपुर, 26 सितम्बर 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से शुक्रवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट की।

भेंट के दौरान रायपुर की संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने मुख्यमंत्री श्री साय को आगामी 10 से 13 अक्टूबर तक माउंट आबू (राजस्थान) में आयोजित होने वाले वैश्विक शिखर महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा शांति, आध्यात्मिकता और मानवता के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्य वास्तव में अनुकरणीय हैं। उन्होंने इस निमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया और इसे छत्तीसगढ़ के लिए सम्मानजनक अवसर बताया।

नवा रायपुर में “शांति शिखर” भवन का लोकार्पण
इस दौरान सविता दीदी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आगामी रायपुर प्रवास पर नवा रायपुर, सेक्टर-20 स्थित शांति शिखर परिसर में निर्मित नए भवन “एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड – शांति शिखर” का लोकार्पण भी प्रस्तावित है। यह भवन भारत और विश्व में शांति व सद्भाव के संदेश को और अधिक प्रभावी ढंग से फैलाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्य
भेंट के दौरान ब्रह्माकुमारी सविता दीदी के साथ बीके रश्मि दीदी, बीके महेश डोडवानी और बीके हीरेन्द्र नायक भी उपस्थित रहे।

यह मुलाकात आध्यात्मिकता और राजनीति के बीच समन्वय का प्रतीक मानी जा रही है, जहाँ समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शांति और मानवता की स्थापना के लिए एकजुट होते दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *