दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में 27 सितंबर से शुरू होगा हॉकी इंडिया सीनियर महिला इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैम्पियनशिप

नई दिल्ली, 26 सितंबर 2025: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर रोमांचक हॉकी मुकाबलों की मेजबानी करने जा रही है। शनिवार 27 सितंबर से शिवाजी स्टेडियम में हॉकी इंडिया सीनियर महिला इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैम्पियनशिप 2025 का पांचवां संस्करण शुरू होगा। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 4 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें कुल 12 टीमें भाग लेंगी।

प्रतियोगिता को चार पूल में बांटा गया है।

  • पूल-ए: रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, तमिलनाडु पुलिस, सेंट्रल सिविल सर्विसेज कल्चरल एंड स्पोर्ट्स।
  • पूल-बी: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात – हॉकी अकादमी।
  • पूल-सी: सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज़, सशस्त्र सीमा बल और यूको बैंक विमेंस हॉकी अकादमी।
  • पूल-डी: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, और सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड।

लीग चरण में हर टीम अपने पूल की अन्य टीमों से भिड़ेगी और हर पूल की शीर्ष टीम 3 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। इसके बाद 4 अक्टूबर को खिताबी मुकाबला और तीसरे स्थान के लिए प्ले-ऑफ खेला जाएगा।

उद्घाटन दिवस पर चार मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के बीच होगा। इसके बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज़ का सामना यूको बैंक विमेंस हॉकी अकादमी से होगा। वहीं रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड भिड़ेगा सेंट्रल सिविल सर्विसेज कल्चरल एंड स्पोर्ट्स से, और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड खेलेगी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात – हॉकी अकादमी के खिलाफ।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष श्री दिलीप तिर्की ने कहा, “इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैम्पियनशिप हमारे कैलेंडर का अहम हिस्सा बन चुकी है। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है। कई बड़े खिलाड़ी इसी मंच से निकलकर राष्ट्रीय टीम तक पहुंचे हैं। इस बार भी रोमांचक और शानदार हॉकी देखने को मिलेगी।”

वहीं महासचिव श्री भोला नाथ सिंह ने कहा, “यह पांचवां संस्करण है और हर साल प्रतियोगिता का स्तर और ऊंचा हो रहा है। यह महिलाओं की हॉकी की गहराई को दर्शाता है। विभागीय टीमों की भूमिका भी अहम है क्योंकि वे खिलाड़ियों को मंच और अवसर देती हैं। हमें उम्मीद है कि दिल्ली में यह टूर्नामेंट बेहद सफल रहेगा।”

दिल्ली के हॉकी प्रेमियों के लिए यह प्रतियोगिता किसी उत्सव से कम नहीं होगी। यहां युवा खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मिलकर दर्शकों को रोमांचक खेल का तोहफा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *