रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 40,000 करोड़ रुपये के निवेश से भारत में फूड मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं के विस्तार का किया एलान

नई दिल्ली, 25 सितंबर 2025।
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने गुरुवार को फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज मंत्रालय के साथ 40,000 करोड़ रुपये के निवेश समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 कार्यक्रम में संपन्न हुआ।


एशिया के सबसे बड़े फूड पार्क का निर्माण

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अगस्त में अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) में निवेश योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि RCPL एशिया के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड फूड पार्क बनाएगा, जिनमें AI-ड्रिवन ऑटोमेशन, रोबोटिक्स और सतत तकनीक का उपयोग होगा।

RCPL, जो पहले रिलायंस रिटेल का हिस्सा था और अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्ट सब्सिडियरी बन चुका है, केवल तीन वर्षों में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व उत्पन्न कर भारत की सबसे तेजी से बढ़ती FMCG कंपनियों में शामिल हो गया है।


निवेश और उत्पादन केंद्र

इस MoU के तहत RCPL काटोल, नागपुर (महाराष्ट्र) और कुरनूल (आंध्र प्रदेश) में खाद्य और पेय पदार्थों के लिए इंटीग्रेटेड उत्पादन सुविधाओं की स्थापना के लिए 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक ईशा अंबानी ने AGM में बताया कि RCPL समूह के “ग्रोथ इंजन” में शामिल है और अगले पांच वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने और वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने का लक्ष्य रखता है।


भविष्य की योजनाएँ

ईशा अंबानी ने कहा, “हमारा दीर्घकालिक लक्ष्य भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बनना और वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाना है। इस FMCG व्यवसाय को विस्तार की योजना के रूप में इस्तेमाल करेंगे, जिसमें परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य कंज्यूमर उत्पाद शामिल होंगे।”

RCPL ने कई कंज्यूमर ब्रांड्स का अधिग्रहण किया है, जिनमें Tagz Foods शामिल हैं, और साथ ही घर के ब्रांड्स जैसे Campa, Independence, Alan’s, Enzo और Ravalgaon के तहत साबुन से लेकर कोला तक के उत्पाद लॉन्च किए हैं।


मानवीय और प्रेरक स्पर्श

इस निवेश से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और भारतीय खाद्य उद्योग में सतत और उच्च तकनीक आधारित उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, देश में खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी।