शिवनाथ नदी में बाढ़ बचाव मॉकड्रिल, ग्रामीणों को सिखाई गई जीवन रक्षक तकनीकें

दुर्ग, 25 सितंबर 2025।
भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशा-निर्देश और कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में शिवनाथ नदी में बाढ़ आपदा से बचाव की तैयारियों को परखने के लिए आज एक भव्य मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन और बचाव दलों की तत्परता, समन्वय और आधुनिक उपकरणों की कार्यक्षमता का परीक्षण करना रहा।

नगर सेना विभाग द्वारा जिला स्तर पर उपलब्ध सभी बाढ़ बचाव सामग्रियों का उपयोग कर यह मॉकड्रिल संपन्न हुई। मौके पर मौजूद कलेक्टर श्री सिंह ने राज्य आपदा मोचन दल (एसडीआरएफ) और एनडीआरएफ की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि – “इस प्रकार के अभ्यास से आपदा के समय त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होती है और जन-जन को सुरक्षित करने में मदद मिलती है।”

नाटकीय घटनाओं जैसा लाइव प्रदर्शन

जैसे मानो वास्तविक बाढ़ आ गई हो—ऐसा दृश्य मॉकड्रिल में देखने को मिला।

  • अचानक तेज बहाव में ग्रामीणों की नाव पलट गई और लोग पानी में गिर गए।
  • कुछ ग्रामीण पेड़ों पर चढ़कर अपनी जान बचाते दिखे।
  • शिवनाथ नदी का पुल टूट जाने पर दर्जनों लोग फंस गए।
    इन सभी परिस्थितियों का अभ्यास किया गया और एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की टीमों ने तेजी से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्क्यू दल ने मोटर बोट, स्क्यूबा डाइविंग किट, अंडरवाटर कैमरा, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय, आस्का लाइट, पेलिकन लाइट और सर्च लाइट जैसे आधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर जीवंत प्रदर्शन किया। पीड़ितों को फर्स्ट एड, सीपीआर और पानी निकालने की तकनीक भी मौके पर सिखाई गई।

ग्रामीणों के लिए नवाचारपूर्ण सीख

इस मॉकड्रिल की खास बात यह रही कि ग्रामीणों को रोज़मर्रा की घरेलू चीज़ों से जीवन बचाने की तकनीकें सिखाई गईं।

  • टीपा, ड्रम, मटका, ट्यूब और प्लास्टिक की बोतलों से अस्थायी नाव और लाइफ जैकेट बनाना बताया गया।
  • उन्हें समझाया गया कि कैसे मुश्किल समय में ये सरल उपाय उनकी जान बचा सकते हैं।

राहत शिविर और व्यवस्था

पंचायत प्रशिक्षण भवन अंजोरा में अस्थायी राहत शिविर लगाया गया, जहां

  • बाढ़ प्रभावितों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था की गई।
  • चिकित्सा टीम द्वारा इलाज और दवाइयों की सुविधा दी गई।
  • पशुओं के लिए भी सुरक्षित जगह और चारे की व्यवस्था की गई।

प्रशासनिक और तकनीकी सहयोग

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, एएसपी श्री अभिषेक झा, नगर सेना कमांडेंट श्री नागेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी व श्रीमती सिल्ली थॉमस, डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश ध्रुव, श्री हितेष पिस्दा, श्री उत्तम ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, चिकित्सक डॉ. सीबीएस बंजारे और उनकी टीम मौजूद रही।

यह मॉकड्रिल न केवल प्रशासन की तैयारी को दिखाती है, बल्कि ग्रामीणों को आपदा की घड़ी में आत्मनिर्भर और जागरूक बनने की सीख भी देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *