मिड-डे मील में मिली जिंदा इल्लियां, बच्चों की थाली में लापरवाही से मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से मिड-डे मील योजना को लेकर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। चौरई विकासखंड के ग्राम बगदरी में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी गई खीर और पूड़ी में जिंदा इल्लियां और घुन पाए गए। यह खुलासा उस समय हुआ जब एक मासूम बच्चा खीर घर लेकर आया।

परिजनों ने जैसे ही डिब्बा खोला, तो अंदर बड़ी-बड़ी इल्लियां और रेंगते लार्वा दिखाई दिए। यह नजारा देखकर परिवार के लोग दंग रह गए। तुरंत ही गांव में यह खबर फैल गई और लोग गुस्से में आ गए।

ग्रामीणों का आक्रोश

गांव के निवासी राकेश पटेल ने बताया कि स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार खीर में जिंदा इल्लियां तैर रही थीं। वहीं, पूड़ी में भी घुन पाए गए। स्थानीय निवासी नितिन पटेल का कहना है कि जिस योजना का उद्देश्य बच्चों को पौष्टिक भोजन देना था, अब वही उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि इस गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और बच्चों को स्वच्छ व सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराया जाए।

जिले में स्वास्थ्य संकट

इसी बीच, छिंदवाड़ा जिले में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अलग ही चिंता का विषय बना हुआ है। परासिया ब्लॉक में पिछले 15 दिनों में 3 बच्चों की मौत हो चुकी है और 6 अन्य बच्चे अस्पतालों में भर्ती हैं। शुरुआत में इन बच्चों को बुखार और जुकाम की शिकायत थी, लेकिन हालत बिगड़ते-बिगड़ते किडनी फेलियर तक पहुंच गई।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए ICMR और स्वास्थ्य विभाग की टीमें जांच में जुटी हैं। जिले में 5 साल तक के बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि यह घटनाएं प्रशासन और स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही को उजागर करती हैं।

मानवीय पहलू

बगदरी गांव के माता-पिता अब बच्चों के भोजन को लेकर असमंजस में हैं। आंगनबाड़ी और स्कूल का खाना बच्चों के लिए पोषण का साधन होना चाहिए था, लेकिन अब वही डर और चिंता का कारण बन गया है। दूसरी ओर, परासिया ब्लॉक में बच्चों की असमय मौत ने पूरे जिले में मातम और भय का माहौल बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *