सूरजपुर, 24 सितंबर 2025/
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर ज़िले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तीवरागुड़ी गांव में मूंगफली खाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद दो लोगों की दर्दनाक मौत का कारण बन गया। इस घटना ने न केवल पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया बल्कि पुलिस की गंभीर लापरवाही को भी उजागर कर दिया है। ज़िला पुलिस प्रशासन हरकत में आया और तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को लाइन अटैच कर दिया गया। उनकी जगह अब अर्लिक लकड़ा को नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
यह है पूरा मामला
तीवरागुड़ी गांव में मूंगफली को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। मामला बढ़ा तो दोनों पक्ष थाने पहुंचे। पीड़ित परिवार ने पुलिस को कई बार धमकियों की जानकारी दी और सुरक्षा की मांग की। यहां तक कि शिकायत आवेदन में साफ तौर पर लिखा था कि आरोपियों ने बोलेरो चढ़ाकर जान से मारने की धमकी दी है।
लेकिन आरोप है कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। पीड़ितों ने जब सुरक्षा मांगी तो थाने के स्टाफ ने कथित तौर पर कहा—“मुझे महीने का तनख्वाह थोड़ी देते हो।” शिकायत दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने उन्हें सुरक्षित घर पहुँचाने से इनकार कर दिया और थाने से ही रवाना कर दिया।
फिर हुआ हमला
रात होते ही बोलेरो में सवार आरोपी नर्मदा, जयप्रकाश, ओमप्रकाश और बाबूलाल ने बाइक से लौट रहे राजा, त्रिवेणी और रवि को कुचल दिया। हादसे में राजा की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल त्रिवेणी ने अंबिकापुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। तीसरा युवक रवि अब भी गंभीर हालत में जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती है।
लोगों में आक्रोश, आरोपी फरार
घटना के बाद गांव में गहरा आक्रोश है। परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर पुलिस ने समय रहते सुरक्षा दी होती तो यह हादसा टल सकता था। फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
