रायपुर। त्योहारों का मौसम आते ही स्कूली बच्चों के चेहरे खिल गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरा, दिवाली और शीतकालीन अवकाश का आदेश जारी कर दिया है। इस बार छात्रों को न सिर्फ त्योहारों पर, बल्कि सर्दियों में भी लंबी छुट्टियों का तोहफा मिलने वाला है।
जारी आदेश के मुताबिक, दशहरा अवकाश 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रहेगा। चूंकि इस अवधि में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती भी पड़ रही है और छुट्टियों की शुरुआत व समापन के आसपास रविवार शामिल है, इसलिए बच्चों को कुल 8 दिन की छुट्टी मिलेगी।
इसी तरह, दीपावली अवकाश 20 से 25 अक्टूबर तक रहेगा। रविवार को मिलाकर यहां भी छात्रों की छुट्टी 8 दिन तक खिंच जाएगी। बच्चों और अभिभावकों के लिए यह एक बड़ी राहत है, क्योंकि त्योहार मनाने और परिवार संग समय बिताने का पूरा अवसर मिलेगा।
यही नहीं, शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश का भी ऐलान कर दिया है। 22 से 27 दिसंबर तक छुट्टियां रहेंगी और रविवार जोड़कर यहां भी छात्रों को 8 दिन का अवकाश मिलेगा।
ये सभी छुट्टियां शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के अलावा बीएड, डीएड और एमएम कॉलेजों पर भी लागू होंगी।
बच्चों के लिए यह फैसला किसी तोहफे से कम नहीं है। अभिभावक भी मानते हैं कि लगातार पढ़ाई और परीक्षाओं के बीच त्योहारों की ये लंबी छुट्टियां बच्चों को नई ऊर्जा देंगी।
