रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के दो बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज मंगलवार से बिहार चुनाव प्रचार में जुटने जा रहे हैं। पार्टी हाईकमान का यह फैसला न केवल चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, बल्कि दोनों नेताओं की ताकत और भविष्य की भूमिका की परख भी समझी जा रही है।
भूपेश बघेल मंगलवार सुबह 8:30 बजे रायपुर से दिल्ली होते हुए पटना रवाना होंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज दोपहर 3 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे और फिर पटना पहुंचेंगे। दोनों नेता पटना में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन से कांग्रेस की सभाओं और कार्यकर्ता बैठकों में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के समर्थक भी चुनावी अभियान में ताकत झोंकने बिहार पहुंच रहे हैं।
दीपक बैज पर हाईकमान का भरोसा
कांग्रेस ने इस बार छत्तीसगढ़ के नेताओं पर विशेष भरोसा दिखाया है। भूपेश बघेल का चुनावी प्रबंधन और संगठनात्मक कौशल पहले भी पार्टी के लिए कारगर साबित हुआ है। वहीं, दीपक बैज को जमीनी नेता के रूप में देखा जाता है। बिहार चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी देकर पार्टी ने उनके कद को और मजबूत किया है। समर्थकों का मानना है कि जिन इलाकों में बैज प्रचार करेंगे, वहां कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।
राष्ट्रीय राजनीति में बढ़ रही बघेल की भूमिका
राजनीतिक जानकारों के अनुसार, बिहार चुनाव में कांग्रेस की सीटें सीमित हो सकती हैं, लेकिन बाहरी राज्यों के नेताओं की मौजूदगी संगठन को ऊर्जा देने का काम करेगी। खासकर भूपेश बघेल की सक्रियता को पार्टी हाईकमान का उन पर भरोसा और राष्ट्रीय राजनीति में उनकी बढ़ती उपयोगिता का संकेत माना जा रहा है।
जल्द घोषित होगी तारीख
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जल्द घोषित होने वाली है। कांग्रेस इस बार महागठबंधन के तहत अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। ऐसे में बघेल और बैज की एंट्री पार्टी की रणनीति का हिस्सा है। आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं का प्रचार बिहार की चुनावी जंग में कितना असर डाल पाता है।
