धमतरी में सीएम विष्णु देव साय ने किया ‘मनरेगा दर्पण’ का शुभारंभ, अब हर ग्रामीण को मोबाइल पर मिलेगी पूरी जानकारी

रायपुर, 23 सितंबर 2025। धमतरी जिले के करेली बड़ी गांव में आज का दिन छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विकास इतिहास में खास बन गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य स्तरीय महतारी सदन लोकार्पण समारोह में ‘मनरेगा दर्पण नागरिक सूचना पटल’ का विधिवत शुभारंभ किया।

सीएम साय ने कहा— “यह पहल पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। अब मनरेगा के हर कार्य की जानकारी सीधे गांव-गांव तक पहुंचेगी और ग्रामीण खुद निगरानी कर पाएंगे।”

📌 क्यूआर कोड से मिलेगी पूरी जानकारी

‘मनरेगा दर्पण’ की सबसे खास बात यह है कि ग्राम पंचायतों में लगाए गए सूचना पटल पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके कोई भी ग्रामीण पिछले तीन वर्षों में हुए कार्यों की रिपोर्ट देख सकेगा।

  • कौन-सा कार्य स्वीकृत हुआ,
  • कितनी राशि खर्च हुई,
  • काम की मौजूदा स्थिति क्या है —
    ये सब अब मोबाइल पर उपलब्ध होगा।

ग्रामीणों को अब जानकारी के लिए किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सीएम साय ने कहा कि “फाइल और दस्तावेज की पुरानी व्यवस्था से आगे बढ़ते हुए अब हर नागरिक सीधे डिजिटल व्यवस्था से जुड़ सकेगा।”

📌 पारदर्शिता और सुशासन की नई मिसाल

मुख्यमंत्री ने इसे छत्तीसगढ़ सरकार की अभिनव पहल बताते हुए कहा कि यह ग्रामीणों का विश्वास और मजबूत करेगी।

  • भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर अंकुश लगेगा।
  • हर ग्रामीण को योजनाओं में सीधी भागीदारी का अवसर मिलेगा।
  • जीआईएस तकनीक और डिजिटल डेटा से गांवों का सशक्तिकरण होगा।

📌 बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी

कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, विधायक श्री अजय चन्द्राकर और सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह मौजूद रहे। मंच के सामने बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए, जिन्होंने इस नई पहल को सराहा।

ग्रामीणों ने कहा कि अब योजनाओं की जानकारी उनके हाथ में होगी और कोई भी अधिकारी उन्हें गुमराह नहीं कर सकेगा।