रायपुर, 23 सितंबर 2025। नवरात्रि पर्व की भव्यता के बीच राजधानी रायपुर का माहौल मंगलवार की शाम और भी खास हो गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एम.जी. रोड से लेकर गुरुनानक चौक तक पैदल बाजार भ्रमण पर निकले। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और ग्राहकों से आत्मीय संवाद किया और जीएसटी 2.0 बचत उत्सव का प्रत्यक्ष अनुभव लिया।
मुख्यमंत्री ने दुकानों में स्वयं जाकर बचत उत्सव के स्टीकर लगाए और लोगों से पूछा कि नई कर प्रणाली से उन्हें कितना लाभ हुआ। जगह-जगह व्यापारी और आमजन उनका फूलमालाओं और नारों से स्वागत करते रहे।
सीएम साय ने कहा— “जीएसटी सुधार ने देश की अर्थव्यवस्था को गति दी है। टैक्स में कटौती से हर परिवार की जेब में सालाना हजारों रुपये की सीधी बचत हो रही है और व्यापारियों को भी सुविधा मिल रही है।”
📌 ग्राहकों की खुशी, व्यापारियों का भरोसा
समता कॉलोनी की सुश्री ऋचा ठाकुर ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें हॉस्टल के लिए 5 एयर कंडीशनर खरीदने थे। पहले हर एसी 35,000 रुपये में मिलता था, लेकिन अब टैक्स कटौती और डिस्काउंट के बाद 30,000 रुपये में मिला। इस तरह एक ही खरीद में 25,000 रुपये की बचत हुई।
इसी तरह एम.एस. ट्रेडर्स के संचालक श्री मोहन नेभानी ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब हर सामान पर 1,000 से 2,000 रुपये की बचत हो रही है, जिससे ग्राहकों की खरीददारी बढ़ी है और व्यापार में रौनक लौट आई है।

📌 जीएसटी 2.0 से आमजन को बड़ी राहत
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब कर संरचना बेहद सरल हो गई है।
- साबुन, टूथपेस्ट, साइकिल और रसोई सामग्री पर मात्र 5% टैक्स लगेगा, जिससे हर परिवार को सालाना 3,000–5,000 रुपये की बचत होगी।
- ब्रेड, दूध, पैक्ड नमकीन और चना जैसी खाद्य वस्तुएँ पूरी तरह करमुक्त हो गई हैं।
- स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर कर हटने से 25,000 रुपये की पॉलिसी पर लगभग 4,500 रुपये और वरिष्ठ नागरिकों की बीमा पॉलिसी पर 8–10 हजार रुपये तक की वार्षिक बचत होगी।
📌 उत्सव जैसा माहौल
बाजार भ्रमण के दौरान जयस्तंभ चौक, शारदा चौक और गुरुनानक चौक पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ। लोगों ने उन पर पुष्पवर्षा की और “मोदी जी को धन्यवाद” के नारे लगाए। छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े प्रतिष्ठानों तक, हर कोई मुख्यमंत्री से बातचीत करने के लिए उत्सुक दिखा।
मुख्यमंत्री ने कहा— “नवरात्रि पर्व और जीएसटी सुधार का यह संयोग वास्तव में उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों के लिए उत्सव है। यह बदलाव देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।”
उन्होंने अंत में उद्यमियों और उपभोक्ताओं से आह्वान किया— “हम सब मिलकर गर्व से कहें— मैं स्वदेशी खरीदता हूँ, मैं स्वदेशी बेचता हूँ।”
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक श्री सुनील सोनी, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोती लाल साहू, एनएएन अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
