रायपुर, 23 सितम्बर 2025। धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा के ग्राम करेली बड़ी आज ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय यहाँ आयोजित प्रदेश स्तरीय महतारी सदन लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। मंच से उन्होंने एक ही क्लिक में राज्यभर के 51 नव निर्मित महतारी सदनों का वर्चुअल शुभारंभ किया।
यही नहीं, इस अवसर पर उन्होंने ग्राम संपदा एप और मनरेगा आधारित नागरिक सूचना पोर्टल भी लॉन्च किया। कार्यक्रम में ‘‘लखपति दीदी/महतारी सदन’’ और ‘‘माँ अभियान’’ पुस्तिका का भी विमोचन हुआ।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों की महिला समूहों से वर्चुअल संवाद करते हुए कहा— “मातृशक्ति का सशक्तिकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अब महिलाएँ महतारी सदन में सिलाई-कढ़ाई, सब्ज़ी उत्पादन और स्वरोजगार प्रशिक्षण जैसे कार्य कर आत्मनिर्भर बनेंगी।” उन्होंने नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएँ भी दीं।
सीएम साय ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार ने अल्प कार्यकाल में ही ‘‘मोदी की गारंटी’’ को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने श्री रामलला दर्शन योजना, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना और महतारी वंदन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि नई औद्योगिक नीति युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मंशा के अनुरूप मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प भी दोहराया।
इस मौके पर धमतरी जिले को 83 करोड़ रुपये से अधिक की विकास सौगात मिली। सीएम साय ने करेली बड़ी में महाविद्यालय की स्थापना, कुरूद में नया आईटीआई, ग्राम करेली बड़ी व खट्टी को नगर पंचायत का दर्जा, शहरी जल प्रदाय योजना का विस्तार, एनीकट निर्माण, गौरव पथ समेत कई घोषणाएँ कीं।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और अरुण साव समेत अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए। लगभग दो लाख महिलाएँ वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और हितग्राहियों को सामग्री व चेक भी वितरित किए।

गाँव की महिलाओं का कहना है कि महतारी सदन उनके जीवन में नए अवसर लेकर आएगा। अब वे सिर्फ गृहकार्य तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि स्वरोजगार और समाज की मुख्यधारा से जुड़कर आत्मनिर्भर बनेंगी।
