बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। प्राथमिक शाला लेफरी में सोमवार से पहली से आठवीं तक की त्रैमासिक परीक्षा शुरू होनी थी। बच्चे पूरी तैयारी के साथ समय पर स्कूल पहुंच गए थे, लेकिन दोनों पदस्थ शिक्षक ही स्कूल नहीं पहुंचे।
सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू होनी थी, लेकिन शिक्षक 12 बजे तक भी नहीं पहुंचे। बच्चे स्कूल के अंदर बैठे मास्टर जी का इंतजार करते रहे। इस बीच, परिजन भी स्कूल पहुंच गए और बच्चों के साथ बातचीत करते हुए वीडियो बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बच्चों का भविष्य दांव पर
परिजनों ने कहा कि यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। अगर परीक्षा के दिन ही शिक्षक न आएं तो बच्चे शिक्षा कैसे पाएंगे? उनका कहना है कि शिक्षा विभाग को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे कोई भी शिक्षक लापरवाही करने की हिम्मत न जुटा सके।
सोशल मीडिया पर गुस्सा
सोशल मीडिया यूजर्स ने भी दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र की लचर स्थिति को उजागर करता है।
