सक्ती। जिले के डभरा जनपद के ग्राम पंचायत बरतुंगा में बड़ा राशन घोटाला उजागर हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के राशन विक्रेता ने सितंबर माह का पूरा चावल हड़प लिया और गरीबों को उनका हक नहीं मिला।
ग्रामीणों के मुताबिक, संचालक ने केवाईसी के बहाने लोगों से धोखे से अंगूठा लगवा लिया और उसके बाद सरकार से भेजा गया पूरा राशन चोरी-छिपे बाजार में बेच दिया। नतीजा यह हुआ कि गांव के एक भी परिवार को इस माह का चावल नहीं मिला।
शिकायत पर फूड इंस्पेक्टर अविनाश पटेल गांव पहुंचे और सरपंच व ग्रामीणों की मौजूदगी में दुकान का भौतिक सत्यापन कराया। जांच में यह खुलासा हुआ कि विक्रेता ने 124 क्विंटल चावल की हेराफेरी की है। पंचनामा भी तैयार हुआ, लेकिन अब तक दोषी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इस लापरवाही से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। नाराज ग्रामीण डभरा एसडीएम कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सितंबर माह का चावल तुरंत बांटा जाए और घोटालेबाज विक्रेता के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। बरतुंगा गांव में इस घोटाले से गरीब परिवारों में भारी नाराजगी और निराशा का माहौल है।
