दुर्ग, 22 सितम्बर 2025।
दुर्ग जिले के खुर्सीपार स्थित मिलावट पारा में रविवार की मध्यरात्रि लगभग 2:30 बजे अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग श्री राहुल साहू के बंद घर में लगी, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को दी।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर रवाना हुई और बड़ी बहादुरी का परिचय देते हुए घर में घुसकर पानी की एक गाड़ी से आग पर काबू पाया। अग्निशमन दल की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि आग की चपेट में आने से घर में रखे कई सामान जलकर राख हो गए।

अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने समय पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और मामले की जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है।
दलप्रभारी धनु यादव और फायर कर्मी संतोष मडरिया, उमाशंकर यादव, पराग भोसले और राजूलाल की टीम ने मिलकर इस आपदा को संभाला। मौके पर मौजूद लोगों ने भी अग्निशमन दल की त्वरित कार्रवाई और साहस की सराहना की।

इस घटना से स्पष्ट है कि अग्निशमन विभाग की तत्परता और समर्पण से शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
