रायपुर। देशभर में आज से नई जीएसटी दरें लागू हो गई हैं। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, “आज से जीएसटी उत्सव प्रारंभ हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ जनता को उपहार दिया है। यह केवल पीएम मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। इससे देश की जनता को सीधा लाभ होगा, उनकी बचत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी।”
नई दरों के तहत अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब 5% और 18% रह गए हैं। इसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। पनीर, घी, साबुन और शैंपू जैसे रोजमर्रा के सामान से लेकर कार और एसी जैसे महंगे सामान तक अब सस्ते हो गए हैं।
जनता को सीधी राहत
रायपुर की किराना दुकानों और सुपरमार्केट्स में आज सुबह से ही ग्राहकों में उत्साह देखने को मिला। पनीर खरीदने पहुंचे एक ग्राहक ने कहा, “पहले 500 ग्राम पनीर 300 रुपये में मिलता था, अब करीब 250 रुपये में मिल रहा है। त्योहार के समय यह राहत बहुत बड़ी है।”
एक दुकानदार ने बताया कि अभी कंपनियों ने नए MRP पूरी तरह जारी नहीं किए हैं, लेकिन अनुमान है कि आने वाले हफ्तों में मार्केट में और ज्यादा कमी दिखेगी।
बदलाव क्यों किया गया?
सरकार ने 3 सितंबर को “नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स” की घोषणा की थी। इसे जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में मंजूरी मिली। उद्देश्य टैक्स सिस्टम को आसान बनाना और उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापारियों को राहत देना है।
ग्राफिक्स में देखें – कितना सस्ता हुआ सामान
- पनीर – 5% से घटकर 0%, 500 ग्राम पर लगभग ₹50 की बचत
- साबुन – 18% से घटकर 5%, 100 ग्राम पर ₹10-15 सस्ता
- शैंपू – 18% से घटकर 5%, 200 ml पर ₹20-25 सस्ता
- घी/बटर – 12% से घटकर 5%, 500 ग्राम पर ₹20 सस्ता
- कार – 28% से घटकर 18%, ₹10 लाख की कार पर ₹50,000-₹1 लाख की बचत
- एसी – 28% से घटकर 18%, ₹40,000 के एसी पर ₹4,000 सस्ता
त्योहार से पहले राहत का तोहफा
त्योहारों से ठीक पहले आए इस बदलाव ने आम उपभोक्ताओं में उत्साह बढ़ाया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे बाजार में मांग 5-7% तक बढ़ सकती है और स्थानीय व्यापारियों को भी फायदा होगा।
