नवरात्रि पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए दुर्ग पुलिस ने बनाया सुरक्षित कॉरिडोर, यात्रियों से की खास अपील

नवरात्रि पर्व के अवसर पर डोगरगढ़ दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पदयात्रा पर निकलते हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दुर्ग यातायात पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं।

कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक पदयात्रियों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर तैयार किया गया है, जिसमें 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लगातार 24 घंटे निगरानी रहेगी। यातायात पुलिस ने जानकारी दी कि इस मार्ग पर चार पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए हैं, जो पीए सिस्टम के माध्यम से पदयात्रियों को लगातार सुरक्षित तरीके से चलने के निर्देश देंगे और मार्ग को अवरुद्ध नहीं होने देंगे।

निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार, पदयात्री कुम्हारी टोल प्लाजा से सिरसा गेट चौक, डबरापारा तिराहा, खुर्सीपार तिराहा, पावर हाउस अंडरब्रिज, मुर्गा चौक, सेन्ट्रल एवेन्यू, सेक्टर-09 चौक, एमडी बंगला तिराहा, ठगड़ा बांध ओवरब्रिज के नीचे, जेल तिराहा, गांधी तिराहा, पटेल चौक, गंजपारा, पुलगांव चौक और शिवनाथ नदी पुल होते हुए अंजोरा बाईपास से राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहां से डोगरगढ़ जाएंगे।

पदयात्रियों से अपील:

  • बैग में रेडियम स्टीकर लगाएं और रिफ्लेक्टिव कपड़े पहनें।
  • डार्क कलर के कपड़े न पहनें ताकि वाहन चालकों को आसानी से दिखाई दें।
  • सड़क के बाईं ओर किनारे चलें और रात में यात्रा से बचें।
  • प्रशासन द्वारा तय मार्ग का ही पालन करें और बीच सड़क पर आराम न करें।
  • हाईवे पर सर्विस लेन का प्रयोग करें और बायपास मार्ग से बचें।

वाहन चालकों से अपील:

  • रात में लो बीम (डिपर) पर वाहन चलाएं और पदयात्रियों के पास सतर्क रहें।
  • अधूरी नींद में वाहन न चलाएं और शराब या नशे की हालत में गाड़ी न चलाएं।
  • क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं और सड़क पर वाहन पार्क करने से बचें।
  • प्रशासन द्वारा निर्धारित डायवर्जन मार्ग का ही प्रयोग करें।
  • माल वाहनों में सवारी न बैठाएं।

यातायात पुलिस ने कहा है कि इन नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं से बचाव होगा और नवरात्रि पदयात्रा का अनुभव सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुखद बनेगा।