छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों की टीम को रवाना किया गया था।
जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे, नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए एक नक्सली को ढेर कर दिया। बाद में इलाके की तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को एक नक्सली का शव और उसके पास से एक हथियार बरामद हुआ।
अधिकारियों का कहना है कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि आशंका है कि अन्य नक्सली आसपास छिपे हो सकते हैं।
आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 248 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 219 नक्सली सिर्फ बस्तर संभाग में ढेर किए गए हैं। रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में 27 और दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 2 नक्सली मारे गए।
11 सितंबर को गरियाबंद जिले में हुई बड़ी मुठभेड़ में भाकपा (माओवादी) के केंद्रीय समिति सदस्य मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली मारे गए थे। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटनाएं नक्सल संगठन के लिए लगातार बड़े झटके साबित हो रही हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि नक्सली गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए सघन तलाशी अभियान और बढ़ाया जाएगा। वहीं, राज्य सरकार का दावा है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति बहाल करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
