दुर्ग, 21 सितम्बर 2025।
नेहरू नगर के अग्रसेन चौक के पास स्थित श्री रजक अकील खान के घर में आज अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और बहादुरी दिखाते हुए आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के जवानों ने एक गाड़ी पानी की मदद से लपटों को नियंत्रित किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग की चपेट में आने से घर के भीतर रखा कई सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
फायर कर्मियों ने जलते हुए घर में घुसकर जोखिम उठाते हुए आग पर नियंत्रण पाया। मौके पर मौजूद लोगों ने टीम की त्वरित कार्रवाई और साहस की सराहना की।

अग्निशमन दल का नेतृत्व दलप्रभारी विजय चतुर्वेदी ने किया, जबकि टीम में डीवहार, खेमराज, रूपेन्द्र और मनोज सक्रिय रूप से शामिल रहे। जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारियों ने समय पर पहुँचकर उत्कृष्ट टीमवर्क के साथ स्थिति को संभाल लिया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मामले की जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है।
