दुर्ग, 21 सितम्बर 2025।
हिन्दी पत्रकारिता के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में “भारत बोध, भारतीयता और हिन्दी पत्रकारिता” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर बहुमत पत्रिका के 148वें विशेष अंक और वसुन्धरा के 123वें अंक का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आधुनिक पत्रकारिता में विश्वसनीयता और सकारात्मकता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसे समाज को दिशा देने का दायित्व निभाना चाहिए।
श्री यादव ने झीरम घाटी की घटना, डीमरापाल (जगदलपुर) में आयोजित स्काउट्स एवं गाइड जम्बूरी और रायपुर-दुर्ग फोरलेन सड़क निर्माण के समय मीडिया की भूमिका का उदाहरण देते हुए कहा कि एक नकारात्मक खबर समाज को विचलित कर सकती है, जबकि सकारात्मक समाचार लोगों को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा, “आज देश अमृतकाल में है और यह सही मायनों में भारत, भारतीयता और हिन्दू संस्कृति का अमृतकाल है।”
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार श्री अनंत विजय, आचार्य एवं अध्यक्ष माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के डॉ. संजय द्विवेदी, तथा छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा ने भारत बोध, भारतीयता और हिन्दी पत्रकारिता विषय पर विस्तारपूर्वक अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार डॉ. विश्वेश ठाकरे और लेखिका श्वेता उपाध्याय ने किया। आयोजन के संयोजक श्री विनोद मिश्र ने संगोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय तिवारी, विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चन्द्राकर, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
