रायपुर, 21 सितम्बर 2025।
धुरवा समाज के नुआखाई मिलन समारोह में रविवार का दिन सभी के लिए भावनाओं से भरा रहा, जब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मंच पर ही अपनी आत्मीयता और वात्सल्य से सभी का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर जगदलपुर विकासखंड के उलनार गाँव की नन्हीं बालिका भूमिका बघेल अपने दादा सोनसारी बघेल के साथ समारोह में पहुँची थी। पारंपरिक पोशाक में सजी भूमिका को मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक गोद में बिठाया, प्यार से दुलार किया और उसे महुआ के लड्डू खिलाए।
मुख्यमंत्री ने स्नेहिल अंदाज़ में भूमिका से पूछा—
“बिटिया, किस कक्षा में पढ़ाई कर रही हो?”
भूमिका ने मासूम मुस्कान के साथ जवाब दिया—
“मैं दीप्ति कान्वेंट स्कूल में एलकेजी में पढ़ती हूँ।”
यह दृश्य देखकर समारोह में मौजूद सभी लोगों की आँखें चमक उठीं। एलकेजी की नन्हीं भूमिका की निश्छल मुस्कान और पारंपरिक परिधान में उसकी मासूम छवि ने पूरे समारोह का माहौल आत्मीयता और संस्कृति के रंगों से भर दिया।
मुख्यमंत्री ने धुरवा समाज की सराहना करते हुए कहा कि पिछले वर्ष समाज ने अपने बच्चों की शिक्षा को 12वीं तक अनिवार्य करने का सराहनीय निर्णय लिया है। उन्होंने कहा—
“मेरी कामना है कि भूमिका जैसी हर बेटी खूब पढ़े, आगे बढ़े, उड़ान भरे और अपनी संस्कृति से जुड़ी रहे।”

मुख्यमंत्री श्री साय का यह सहज और अपनापन भरा व्यवहार न केवल जनजातीय समाज के साथ उनके गहरे जुड़ाव का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सरकार का नेतृत्व समाज के हर वर्ग और हर बच्चे के सुख-दुख में सहभागी है।
