रायपुर। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीज़ा शुल्क को 1 लाख डॉलर तक बढ़ाने के फैसले के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना की। इस पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
विजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बार मुख्यमंत्री और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं। फिर भी राहुल गांधी इस तरह के बयान देते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि राहुल गांधी पहले अपने आप का आत्मविश्लेषण करें और आईने के सामने खड़े होकर बात करें।
इसी बीच डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जीएसटी सुधारों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में बदलाव सोमवार से लागू होंगे। इसके तहत लगभग 90% वस्तुओं को 5% और 18% के नए स्लैब में रखा गया है। पुराना 28% स्लैब समाप्त कर दिया गया है, जिससे उपभोक्ता और उद्योग जगत दोनों को राहत मिलेगी।
विजय शर्मा ने कहा कि ये कदम न केवल उद्योगों को प्रोत्साहित करेंगे, बल्कि उपभोक्ताओं की जेब पर भी बोझ कम करेंगे। उनका कहना है कि सरकार लगातार आर्थिक सुधारों और नीतिगत बदलावों के माध्यम से देश और राज्य के विकास को बढ़ावा दे रही है।
