दुर्ग। रायपुर नाका स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (एमआईजी ग्रुप) के रहवासी लंबे समय से अव्यवस्था और लापरवाही का सामना कर रहे हैं। कॉलोनीवासियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से लगातार शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
बिजली तारों में उलझे पुराने पेड़
रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी में लगे करीब 50 साल पुराने वृक्ष अब दो मंजिल से भी ऊपर तक फैल गए हैं और उन्होंने बिजली के तारों को पूरी तरह जकड़ लिया है। हर बारिश के मौसम में ये पेड़ बड़ी दुर्घटना की आशंका पैदा करते हैं। बावजूद इसके, बिजली विभाग और वन विभाग अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं।

सड़कें और रास्ते खस्ताहाल
कॉलोनी के मुख्य मार्ग, खासकर बिजली ऑफिस से हाउसिंग बोर्ड अंदर जाने वाले रास्ते, बेहद जर्जर हालत में हैं। कई जगहों पर लोहे की छड़ें बाहर निकल आई हैं, जो राहगीरों और वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो रही हैं।
रहवासियों की पीड़ा
रहवासी बताते हैं कि वे 2021 से लगातार इस विषय पर संबंधित विभागों और नेताओं को अवगत कराते आ रहे हैं। यहां तक कि कई बार खुद जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर समस्या बताई, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

रहवासियों की अपील
कॉलोनीवासियों का कहना है कि वे नगर निगम और बिजली विभाग से हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि वर्षा ऋतु को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके और कॉलोनी के रहवासी सुरक्षित रह सकें।
