बालोद में बड़ा सड़क हादसा: रायपुर से बीजापुर जा रही बस पलटी, CRPF जवान समेत 5 यात्री गंभीर घायल

रायपुर/बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रायपुर से बीजापुर जा रही एक प्राइवेट यात्री बस शिकारीटोला मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में CRPF के एक जवान समेत पाँच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 19 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।

जानकारी के मुताबिक बस में आम नागरिकों के साथ 16 सीआरपीएफ जवान भी सवार थे, जो छुट्टी के बाद बीजापुर के भोपालपट्टनम कैंप लौट रहे थे। घायलों में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सुभाष सिंह समेत कई जवान शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

कैसे हुआ हादसा
आंखोंदेखे गवाहों ने बताया कि बस ने यात्रा के दौरान कुछ देर रुककर अचानक तेज़ रफ्तार से सफर शुरू किया। कुशुमकसा से दो किलोमीटर आगे तेज़ मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। पलटने के बाद यात्रियों की चीख-पुकार गूंज उठी और अधिकांश लोगों के मोबाइल फोन व सामान बस के नीचे दब गए।

मदद को आगे आए ग्रामीण
स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर डोंगरगढ़ और दल्लीराजहरा अस्पताल पहुंचाया। वहीं, हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए, जिससे यात्रियों में आक्रोश है।

पुलिस की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह तेज़ रफ्तार और मोड़ पर लापरवाही से गाड़ी मोड़ना मानी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक और परिचालक की तलाश शुरू कर दी है।

फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की सच्ची वजह सामने आ सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *