भिलाई-दुर्ग में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी, स्मृति नगर पुलिस ने 5 आरोपी दबोचे

दुर्ग। शेयर मार्केट में तेज़ मुनाफे का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। स्मृति नगर पुलिस ने इस मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मास्टरमाइंड स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डॉली नामदेव, डायरेक्टर निशा मानिकपुरी, शुभम गुप्ता और धातरी कोसरे शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने “निशा बिजनेस कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड” और “यूनिक इन्वेस्टमेंट” नाम से दो फर्जी कंपनियां खड़ी की थीं। ये दोनों कंपनियां नेहरू नगर के सूर्या मॉल से संचालित की जा रही थीं। यहां निवेशकों को शेयर मार्केट में पैसे लगाने पर हर महीने 20 से 40 प्रतिशत तक का मुनाफा देने का झांसा दिया जाता था।

कैसे चल रहा था फर्जीवाड़ा?
स्नेहांशु नामदेव ने अपनी पत्नी और सहयोगियों को कंपनी का डायरेक्टर बनाकर विश्वास का माहौल बनाया। करीब 15 से 20 युवाओं को नौकरी पर रखकर ‘प्रॉफिट कस्टमर’ दिखाया जाता था। जब कोई नया निवेशक कंपनी पहुंचता, तो महिला डायरेक्टर और नकली कस्टमर उसे भरोसे में लेकर पैसा लगाने के लिए तैयार करते थे।

कंपनी ने शुरुआती दिनों में कुछ लोगों को रकम लौटाई, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा। लेकिन बाद में पैसे लौटाना बंद कर दिया गया और शिकायतें पुलिस तक पहुंचीं। फरवरी 2024 से शुरू हुई इस ठगी में अब तक 25 से 30 लोगों से करीब 10 से 12 करोड़ रुपये ऐंठे जा चुके हैं।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से ठगी के पैसों से खरीदी गई हार्ले डेविडसन बाइक, महंगी कार, जेवर और अन्य सामान जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।

भिलाई नगर सीएसपी ने बताया कि यह पूरा नेटवर्क SEBI और RBI में बिना पंजीयन और कानूनी दस्तावेजों के चलाया जा रहा था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनके जाल में और कितने लोग फंसे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *