दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला शिक्षण समिति दुर्ग और नवदृष्टि फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार, 20 सितंबर को सेठ आर. सी. एस. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के सभागार में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई, रेड क्रॉस इकाई, एनसीसी इकाई, रेड रिबन इकाई और एलुमनी समिति ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। शिविर में कुल 100 यूनिट रक्तदान हुआ।

पहली बार रक्तदान करने वाले लगभग 30 छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। इस मौके पर दुर्ग नगर निगम के सभापति श्री श्याम शर्मा, ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम और दुर्ग जिला चिकित्सालय के पूर्व सीएमएचओ विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदानियों को सम्मानित किया और भविष्य में नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षण समिति दुर्ग के अध्यक्ष श्री प्रवीणचंद तिवारी, सचिव श्री दिलीप इंगले, शासी निकाय के अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा सहित अनेक सदस्य एवं गणमान्यजन मौजूद रहे। साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यगण एवं विद्यालयों के अध्यापक भी शामिल हुए और रक्तदान कर योगदान दिया।
शिविर का संयोजन श्री राकेश दिवाकर और श्री योगेश देशमुख ने किया। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य पूरे समय उपस्थित रहकर तकनीकी सहयोग प्रदान करते रहे।
सेठ आर. सी. एस. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पूजा मल्होत्रा ने सभी रक्तदानियों और सहयोगियों को शुभकामनाएं दीं तथा इस सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
