दुर्ग। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दुर्ग के मार्गदर्शन में आगामी मंगलवार, 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे शहर के उरला वार्ड 58, आईएचएसडीपी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में नि:शुल्क उद्यमिता प्रशिक्षण जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर में युवाओं, महिलाओं और नागरिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं, उद्योग पंजीयन, ऋण सुविधा तथा उपलब्ध शासकीय अनुदानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
समाजसेवी संगठन हंसराज नवयुवक मंडल के प्रयासों से लगातार ऐसे जनहितकारी आयोजन किए जा रहे हैं, जिनसे समाज में बेहतर वातावरण और मानवीय मूल्यों की वृद्धि हो रही है। संगठन के अध्यक्ष जयवर्धन जी ने बताया कि दुर्ग का कोई भी नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए 9202219810 पर संपर्क किया जा सकता है।
आजीविका और रोजगार के नए साधनों की दिशा में यह शिविर विशेष महत्व रखता है। छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम स्थानीय नागरिकों के लिए अवसरों और संभावनाओं का नया द्वार खोलने वाला साबित होगा।
