अंबिकापुर। विश्व ओज़ोन दिवस 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से कई स्कूलों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। “विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई” थीम पर आयोजित इन कार्यक्रमों में निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
यह कार्यक्रम पीईकेबी और पीसीबी खदान के आसपास बसे गांवों—चकेरी, बासन, परसा, तारा और अदाणी विद्या मंदिर साल्ही—में आयोजित किए गए। इसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय और बच्चों में पर्यावरण और ओज़ोन परत संरक्षण के महत्व को समझाना था।
प्रतियोगिताओं में कुल 609 छात्र-छात्राओं और 51 शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। विजेताओं को विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने पुरस्कार वितरित किए और बच्चों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
हाई स्कूल चकेरी में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में राहुल सिंह (कक्षा 9) प्रथम, जगन्नाथ सिंह (कक्षा 10) द्वितीय और अनुज सिंह (कक्षा 10) तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, मिडिल स्कूल चकेरी की चित्रकला प्रतियोगिता में विवेक (कक्षा 8) प्रथम, संगीता (कक्षा 8) द्वितीय और रिया (कक्षा 6) तृतीय स्थान पर रहीं।

सरकारी मिडिल स्कूल बासन में प्रधानाध्यापक भारत सिंह के मार्गदर्शन में भगवती (कक्षा 7) ने प्रथम, साक्षी (कक्षा 6) ने द्वितीय और मोनू विश्वकर्मा (कक्षा 8) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
अदाणी विद्या मंदिर साल्ही में प्रधानाध्यापक आशीष कुमार पांडे के नेतृत्व में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कल्पना (कक्षा 7) प्रथम, भूमि भारती (कक्षा 8) और रागिनी (कक्षा 8) संयुक्त रूप से द्वितीय तथा निशु (कक्षा 6) तृतीय स्थान पर रहीं।
हाई स्कूल तारा की प्रतियोगिता में गीता (कक्षा 11) ने प्रथम, सतपाल (कक्षा 11) ने द्वितीय और दीपक कुमार (कक्षा 11) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम ने बच्चों में जागरूकता और उत्साह दोनों जगाया। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कलाकृतियों और लेखनी के ज़रिए यह संदेश दिया कि धरती की ओज़ोन परत की रक्षा हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
