रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। शुक्रवार को बीजेपी छत्तीसगढ़ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक कार्टून पोस्ट कर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।
कार्टून में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ सचिन पायलट दिख रहे हैं। पायलट गुस्से में दोनों पर सवाल उठाते हुए कहते हैं, “इतना पैसा दबाकर बैठे हो, भीड़ कैसे नहीं आई?” जबकि कार्टून में बघेल और बैज पसीना पोंछते नजर आते हैं।
बीजेपी ने पोस्ट में लिखा, “छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मची रार, कांग्रेस की रैली में रुपए बांटने के बाद भी नहीं जुट रही भीड़।” इस व्यंग्य के ज़रिए बीजेपी ने कांग्रेस की हालिया रैलियों में भीड़ न जुटने पर सवाल खड़े किए।
👉 इससे पहले 18 सितंबर को भी बीजेपी ने एक वीडियो साझा कर कांग्रेस पर रैली में भीड़ जुटाने के लिए रुपये बांटने का आरोप लगाया था। यह वीडियो कांग्रेस की “वोट चोर गद्दी छोड़” रैली से जुड़ा बताया गया था। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है और अब पैसों के सहारे भीड़ इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है।

वहीं, कांग्रेस ने इन आरोपों को हमेशा की तरह खारिज किया है और कहा कि बीजेपी झूठे प्रचार और भ्रामक पोस्ट के जरिए जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना चाहती है।
