इम्फाल। मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार शाम आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए, जबकि पाँच अन्य घायल हुए हैं। यह हमला राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर नमबोल सबल लैकाई इलाके में शाम करीब 5.50 बजे हुआ, जब 33 असम राइफल्स का एक दल गश्त कर रहा था।
रक्षा विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि शहीद जवानों की पहचान नायब सूबेदार श्याम गुरुंग और राइफलमैन रंजीत सिंह कश्यप के रूप में हुई है। घायल जवानों को इम्फाल स्थित रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (RIMS) में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। सेना और सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है ताकि हमले में शामिल आतंकियों का पता लगाया जा सके।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 सितंबर को मणिपुर का दौरा कर सभी संगठनों से शांति और संवाद की राह अपनाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि आपसी सम्मान और समझदारी ही स्थायी समाधान का रास्ता है।
राज्य में मई 2023 से मैतेई और कुकी-जो समुदायों के बीच समय-समय पर हिंसा होती रही है। ताज़ा हमला पिछले साल सितंबर 2024 में हुए जिरिबाम हमले की याद दिलाता है, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद और दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
मणिपुर के राज्यपाल अजय भल्ला ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। राजभवन से जारी बयान में उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्यों को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।
