दुर्ग। नशे के कारोबार पर लगाम लगाने पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। नशा मुक्ति अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत स्मृतिनगर और सुपेला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर प्रतिबंधित नशीली दवाइयां और गांजा बरामद किया है।
मुखबिर से मिली सूचना पर स्मृतिनगर पुलिस ने आरोपी सत्य प्रकाश साहू (25 वर्ष, निवासी डबरीपारा गंगोती, जिला सूरजपुर) को जुनवानी चौक के पास गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 720 नग स्पास्मो टेबलेट, 210 नग नाइट्रोटेन टेबलेट, बिक्री से प्राप्त 700 रुपये नकद, एक हीरो प्लेजर स्कूटी (CG-09 JB 5685) और एक विवो मोबाइल फोन (कीमत लगभग 40 हजार रुपये) जब्त किया गया।
इसी प्रकार सुपेला पुलिस ने आरोपी प्रकाश धुर्वे (37 वर्ष, निवासी डेरा बस्ती, सुपेला) को स्लाटर हाउस मैदान के पास दबोचा। उसकी तलाशी में 1 किलो 200 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 12 हजार रुपये) बरामद हुआ।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि नशे के सौदागरों पर लगातार शिकंजा कसने का काम जारी रहेगा, ताकि युवा पीढ़ी को इस जाल से बचाया जा सके।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक विजय यादव, उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु और पुलिस टीम के अन्य जवानों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस सख्त कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे कदम नशे के फैलते नेटवर्क को रोकने में कारगर साबित होंगे।
