दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पाटन थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 35 वर्षीय महिला प्रीति वर्मा की रहस्यमयी मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट में मौत का कारण “asphyxia nature in homicide” यानी गला दबाकर हत्या बताया गया।
थाना पाटन पुलिस ने मामले की जांच तेज की और मृतका के पति होरी लाल वर्मा (उम्र 30 वर्ष, ग्राम पंदर निवासी) से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पत्नी प्रीति से उसका अक्सर झगड़ा होता था। प्रीति शराब और गुटखा-तंबाकू का सेवन करती थी और नशे की हालत में उससे मारपीट करती थी।
घटना वाले दिन यानी 10 सितंबर 2025 को दोपहर 3:30 बजे फिर से झगड़े के दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर पत्नी को जमीन पर गिराया और उसका गला दबा दिया। कुछ ही देर में प्रीति की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने शव को खाट पर लिटा दिया और रिश्तेदारों को यह कहकर गुमराह किया कि पत्नी चक्कर खाकर गिर गई है।
पुलिस ने आरोपी को 19 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना पाटन के आरक्षक लोकेश लहरी का विशेष योगदान रहा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पति-पत्नी के बिगड़े रिश्तों और घरेलू कलह की दुखद परिणति है, जिसने दो बच्चों से उनकी मां को छीन लिया।
