भिलाई। शहर में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। मोहन नगर थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन (चिट्टा) की भारी मात्रा जप्त की है।
मामला 10 सितंबर का है, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर 246 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। इसके बाद थाना मोहन नगर में अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई।
जांच के दौरान आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर 19 सितंबर 2025 को शांति नगर भिलाई निवासी यशराज सिंह (उम्र 23 वर्ष) को पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर 6 ग्राम हेरोइन और बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच में और भी नाम सामने आ सकते हैं तथा नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्यवाही बेहद जरूरी है, ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।
