दुर्ग में रजत जयंती अवसर पर सेवा पखवाड़ा : छात्रों ने ली नशामुक्ति की शपथ, 21 सितम्बर को होगी मैराथन

दुर्ग, 19 सितम्बर 2025। जिले में रजत जयंती समारोह के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में समाज कल्याण विभाग द्वारा आज कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-07, भिलाई में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता व्याख्यान और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

📌 कार्यक्रम की शुरुआत और सहभागिता
माँ सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें करीब 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उपस्थित छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव और मादक पदार्थों से दूरी बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।

📌 कौन-कौन रहे उपस्थित
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग दुर्ग के उपसंचालक ए.पी. गौतम, उप प्राचार्य डॉ. ए. नागमणी, डॉ. लखन चौधरी, एनसीसी प्रभारी डॉ. सलीम अकील, कल्याणी नशामुक्ति केन्द्र दुर्ग के संचालक अजय कल्याणी, पी.एल. साव, युगल किशोर साहू, डॉ. प्रखर, डॉ. योगेन्द्र कुमार, गायत्री परिवार दुर्ग के प्रतिनिधि तथा एनसीसी के कैडेट शामिल रहे।

📌 संदेश और शपथ
विशेषज्ञों ने बताया कि नशीले पदार्थ न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि परिवार और समाज पर भी गंभीर प्रभाव डालते हैं। सभी से अपील की गई कि वे ड्रग्स की मांग रोकने, मादक द्रव्यों के प्रयोग में कमी लाने और समाज में जनजागरूकता फैलाने में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। अंत में सभी ने नशामुक्ति की शपथ ली।

📌 आगामी कार्यक्रम : नशामुक्ति मैराथन
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 21 सितम्बर को गांधी चौक दुर्ग में नशामुक्ति मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसे जनप्रतिनिधि और जिला अधिकारी हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे। आम नागरिकों से इसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *