भिलाई,16 सितम्बर 2025।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी सुधार कर देश के हर आम नागरिक को बड़ा तोहफा दिया है। यह केवल टैक्स सुधार नहीं, बल्कि अर्थशास्त्र में अध्ययन के लिए एक नया अध्याय है।
भिलाई में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जीएसटी रिफॉर्म की घोषणा की थी, जिसे अब मूर्त रूप दिया गया है। इस सुधार से आम जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है। व्यापार व्यवस्था सरल होगी और समाज में आर्थिक मजबूती आएगी।
उन्होंने बताया कि यह नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म नवरात्रि के पहले दिन, 22 सितंबर से लागू होगा। इससे किसानों और तेंदू पत्ता संग्राहकों तक को सीधा लाभ मिलेगा। लघु वनोपजों की मांग बढ़ेगी और ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों की आय में सुधार होगा।
श्री शर्मा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत महाशक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि आर्थिक सुधारों के तहत छत्तीसगढ़ को केवल प्रोत्साहन राशि के मद में 6200 करोड़ रुपये मिले हैं। बीते 10-11 वर्षों में राज्य को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक अतिरिक्त लाभ प्राप्त हुआ है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा –
“विकास के इस यज्ञ में विपक्ष केवल दुष्प्रचार कर रहा है। कांग्रेस का गवर्नेंस मॉडल ट्रांसफर, टेंडर और टिकट तक सीमित है, जबकि मोदी सरकार का गवर्नेंस मॉडल रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर आधारित है।”
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, प्रदेश मीडिया प्रभारी हेमंत पाणिग्रही, जिला महामंत्री प्रेम लाल साहू, पूर्व मंत्री गोपाल बिष्ट और जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया भी उपस्थित रहे।
