गाँव-गाँव और घर-घर तक पहुँचेगा पोषण व स्वास्थ्य का संदेश

रायपुर, 16 सितम्बर 2025।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को इंदौर से “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” और राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर स्थित कृषि महाविद्यालय ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी अध्यक्षता करेंगी।

इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 7,500 से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जहाँ महिलाओं और बच्चों की उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, क्षय रोग, कुष्ठ जैसे रोगों की शुरुआती जांच और उपचार होगा। गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसवपूर्व जांच, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड वितरण, बच्चों का टीकाकरण और किशोरियों के लिए पोषण एवं मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी सत्र आयोजित होंगे।

राष्ट्रीय पोषण माह में पोषण पंचायतें, सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर, आंगनबाड़ी गतिविधियाँ और स्थानीय पौष्टिक खाद्य (कोदो, कुटकी, रागी आदि) को बढ़ावा देने जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ भी पात्र महिलाओं तक पहुँचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा—
“स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की आधारशिला है। यह अभियान हर गाँव और हर शहर तक पहुँचकर पोषण और स्वास्थ्य को एक सफल जन आंदोलन बनाएगा।”

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन यह दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ सरकार महिला एवं बाल स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि अभियान से आने वाली पीढ़ी के लिए स्वस्थ और सक्षम समाज की नींव रखी जाएगी।

विशेष आकर्षण के रूप में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवाएं और निक्षय मित्र नामांकन जैसी गतिविधियाँ भी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *