ऑपरेशन सिंदूर का असर: बहावलपुर स्ट्राइक में मौलाना मसूद अज़हर का परिवार चकनाचूर, जैश कमांडर का वीडियो वायरल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी एक वायरल वीडियो में यह स्वीकार करता दिखा है कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने संगठन के सरगना मौलाना मसूद अज़हर के परिवार को चकनाचूर कर दिया।

वीडियो में इलियास कश्मीरी ऊँची आवाज़ में माइक पकड़े हुए कहता है – “इस ज़मीन की रक्षा करते हुए हमने दिल्ली, काबुल और कंधार तक लड़ाई लड़ी। सब कुछ देने के बाद 7 मई को भारतीय सेना ने बहावलपुर पर वार किया और मौलाना मसूद अज़हर के परिवार को टुकड़े-टुकड़े कर दिया।”

उसके पीछे बंदूकधारी पहरेदार खड़े नज़र आते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है और पाकिस्तान के भीतर भी हलचल पैदा कर रहा है।

बहावलपुर का ठिकाना – आतंकी हमलों की फैक्ट्री

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर स्थित मारकज़ सुब्हानअल्लाह जैश का मुख्यालय था। यह जगह एनएच-5 (कराची-टोरख़म हाईवे) पर स्थित है और यहीं से जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों का संचालन होता था।

  • 2019 पुलवामा हमले सहित कई बड़े आतंकी हमले यहीं से प्लान किए गए।
  • पुलवामा हमलावरों को भी इसी कैंप में ट्रेनिंग दी गई थी।
  • यहां 600 से अधिक आतंकी नियमित रूप से ट्रेनिंग लेते थे।

ऑपरेशन सिंदूर – भारत की निर्णायक कार्रवाई

7 मई को भारत ने पाहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) के बाद सबसे बड़ा सैन्य ऑपरेशन चलाया। उस हमले में बाइसारन घाटी में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने 9 बड़े आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए।

  • बहावलपुर (जैश मुख्यालय)
  • मुरिदके (लश्कर मुख्यालय)
  • और अन्य आतंकी केंद्र – सब तबाह कर दिए गए।

पाकिस्तान ने भी बदले में ड्रोन और मिसाइल हमले किए, लेकिन भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अहम एयरबेस – नूर खान और रहीम यार खान पर भी सटीक हमले किए, जिसने पाकिस्तान को गहरे झटके दिए।

भारत का संदेश साफ

भारतीय अधिकारियों ने कहा कि यह जवाबी कार्रवाई सिर्फ आतंक के बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए थी। यह हमला न सिर्फ पाकिस्तान की नीति को बेनकाब करता है बल्कि आतंकी संगठनों की रीढ़ भी तोड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *