रायपुर, 14 सितम्बर 2025।
राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित एसएस फार्म हाउस में गुपचुप तरीके से स्ट्रेन्जर पूल पार्टी आयोजित करने की तैयारी चल रही थी। इस इवेंट का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया पर “अपरिचित क्लब” नाम से बनाए गए इंस्टाग्राम पेज और अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए किया जा रहा था। लेकिन पुलिस की सतर्कता से यह पूरा खेल सामने आ गया।
एण्टी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने थाना तेलीबांधा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए इवेंट ऑर्गेनाइज करने वाले आयोजकों, फार्म हाउस उपलब्ध कराने वाले और प्रमोशन में शामिल कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ तेलीबांधा थाना में अपराध संख्या 592/25 के तहत धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट और धारा 79 भारतीय न्याय संहिता में मामला दर्ज किया गया है। जिन व्यक्तियों ने बैंक खातों से रकम ट्रांसफर कर एंट्री कराई थी, उनकी भी जांच जारी है।
साइबर विंग की टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इवेंट के पोस्टरों और मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया। विश्लेषण के आधार पर आरोपियों के ठिकानों और गतिविधियों का पता लगाया गया। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर सभी को हिरासत में ले लिया।
किसकी क्या भूमिका थी?
- संतोष जेवानी और अजय महापात्रा – इवेंट ऑर्गेनाइजर
- संतोष गुप्ता – एसएस फार्म हाउस का मालिक, जिसने जगह उपलब्ध कराई
- अवनीश गंगवानी – इवेंट का प्रमोशन कराने वाला
- जेम्स बेक – व्हीआईपी रोड स्थित हाइपर क्लब का मालिक, दीपक सिंह और देवेंद्र कुमार यादव के साथ मिलकर इवेंट को प्रमोट कर रहा था
पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध आयोजनों पर सख्ती से निगरानी रखी जाएगी और इस तरह के गोरखधंधों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
