रायपुर, 14 सितम्बर 2025।
जिले के किसानों के लिए आज ऐतिहासिक कदम उठाया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बगिया स्थित अपने निवास कार्यालय से क्यूआर कोड आधारित “जी कॉम इंडिया” और किसान कॉल सेंटर एग्रीबिड का शुभारंभ किया। इस पहल का मकसद किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम दिलाना और उन्हें बिचौलियों से मुक्ति दिलाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जिले के किसान क्यूआर कोड के जरिए देश के किसी भी कोने में बैठे खरीदार से सीधे संपर्क कर अपनी फसल बेच पाएंगे। इससे उन्हें स्थानीय मंडियों तक सीमित नहीं रहना पड़ेगा। खरीदार ऐप पर किसान की फसल और मात्रा देखकर सीधे संपर्क कर व्यापार कर सकेंगे। जरूरत पड़ने पर किसान सामूहिक रूप से भी अपनी उपज उपलब्ध करा पाएंगे। इससे न सिर्फ उचित मूल्य मिलेगा बल्कि सामूहिक विकास का रास्ता भी खुलेगा।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 35 किसानों के शैक्षणिक भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये किसान रायपुर और दुर्ग में वैज्ञानिक पद्धति से खेती और खाद्य प्रसंस्करण की तकनीकें सीखेंगे।
किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन और एग्रीबिड के बीच एमओयू भी हुआ। अब किसान 08069378107 नंबर पर कॉल सेंटर से जुड़कर विशेषज्ञों से सीधे सलाह ले सकेंगे। इस कॉल सेंटर में कृषि विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, वैज्ञानिक और अन्य विशेषज्ञ किसानों की मदद करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा—“किसानों को बाजार से सीधी पहुंच दिलाकर ही उनकी आय दोगुनी करने का सपना साकार हो सकता है। जी कॉम इंडिया और कॉल सेंटर से अब किसानों को औने-पौने दामों पर फसल बेचने की मजबूरी नहीं रहेगी।”
