रायपुर, 14 सितम्बर 2025।
जशपुर की वादियों और झरनों में एक बार फिर रोमांच, संस्कृति और परंपरा की गूंज सुनाई देने वाली है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में जशपुर जम्बूरी 2025 की घोषणा की। इस भव्य आयोजन का दूसरा संस्करण 6 से 9 नवम्बर तक होगा, जिसमें देश और दुनिया से पर्यटक जुड़कर जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता, जनजातीय परंपराओं और साहसिक खेलों का अनुभव लेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जशपुर जम्बूरी ने 2024 में ही पर्यटन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली थी। पिछले वर्ष न केवल पड़ोसी राज्यों से बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ से लोग यहाँ पहुँचे थे। उन्होंने बताया कि जम्बूरी ने स्थानीय कारीगरों, गाइड्स और होम-स्टे को नया जीवन दिया और रोजगार के अवसर बढ़ाए।
इस बार जशपुर जम्बूरी और भी बड़े रूप में आयोजित होगा। पर्यटक रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, ज़िपलाइन, ट्रेकिंग, वॉटर स्पोर्ट्स, पैरामोटर और हॉट एयर बलून जैसी गतिविधियों का लुत्फ उठाएँगे। साथ ही जनजातीय नृत्य—कर्मा और सरहुल, लोकसंगीत, हस्तशिल्प कार्यशालाएँ और पारंपरिक व्यंजनों की महक इस उत्सव को और खास बनाएगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा— “जशपुर जम्बूरी केवल उत्सव नहीं, बल्कि पर्यटन, संस्कृति और आत्मनिर्भरता का संगम है। यह आयोजन स्थानीय युवाओं और स्व सहायता समूहों को सशक्त बनाता है और हमारी जनजातीय परंपराओं को वैश्विक पहचान दिलाता है।”
जशपुर जम्बूरी 2025 की शामें लोकनाट्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और तारों भरे आसमान के नीचे अलाव की गर्माहट से सजेंगी। यह महोत्सव न सिर्फ मनोरंजन बल्कि पर्यटन आधारित आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी मील का पत्थर बनेगा।
