गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की आधारभूत ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने दर्रांग में कई परियोजनाओं की नींव रखी और जनसभा को संबोधित किया। इन परियोजनाओं में दर्रांग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं, जो प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेंगे। इसके साथ ही गुवाहाटी रिंग रोड प्रोजेक्ट की नींव रखी गई, जिससे राजधानी में यातायात जाम की समस्या कम होगी और कनेक्टिविटी बेहतर होगी। वहीं, कुरुवा–नारेंगी ब्रह्मपुत्र पुल का शिलान्यास भी किया गया, जिससे सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
दोपहर 1:45 बजे प्रधानमंत्री ने गोलाघाट जिले में असम बायो-एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड के नुमालिगढ़ रिफाइनरी प्लांट का उद्घाटन किया। इस परियोजना से स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता घटेगी। इसके बाद 2:30 बजे उन्होंने नुमालिगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) में पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की नींव रखी। यह प्लांट असम के पेट्रोकेमिकल क्षेत्र को नई दिशा देगा, रोजगार सृजित करेगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान देगा।
शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न भूपेन हज़ारिका की 100वीं जयंती समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि “भूपेन दा भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक थे। जब पूर्वोत्तर हिंसा और अलगाववाद की आग में झुलस रहा था, तब भी उन्होंने भारत की एकता का गीत गाया। उनका सपना एक समृद्ध पूर्वोत्तर का था और आज हम उसे साकार करने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं।”
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने भूपेन हज़ारिका के सम्मान में स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया।
अब 15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। सुबह कोलकाता में 16वीं कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस 2025 का उद्घाटन करेंगे और दोपहर 2:45 बजे बिहार के पूर्णिया में नए हवाईअड्डा टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे 36,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे तथा राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत करेंगे। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव भी प्रस्तावित हैं।
