रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कथित न्यूड पार्टी के आयोजन को लेकर हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर पार्टी के पोस्टर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार देर रात छह संदिग्ध आयोजकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना है कि इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है और मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।
पोस्टर के अनुसार, यह पार्टी 21 सितम्बर को शाम 4 बजे से देर रात तक आयोजित की जानी थी। इसमें एंट्री फीस 40 हजार रुपये रखी गई थी, साथ ही रात में रुकने की भी व्यवस्था बताई जा रही थी। जैसे ही पोस्टर वायरल हुआ, राजनीति भी गरमा गई और शहरभर में चर्चा छा गई।
पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें हाइपर क्लब के मैनेजर जेम्स बैक, संतोष जेवानी, अजय महापात्र, एसएस गुप्ता, टीनू सिंह और देवेंद्र शामिल हैं। इन पर अपरिचित ग्रुप चलाने और संदिग्ध आयोजन से जुड़े होने का शक जताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वायरल हुआ पोस्टर असली था या फर्जी, और इसके पीछे किसका हाथ है।
