मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। अंबागढ़ चौकी थाना परिसर में एक ही परिवार ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। इस परिवार में पति-पत्नी समेत दो छोटे बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल थे। गनीमत रही कि पुलिस ने तत्काल मौके पर मौजूद रहकर आग लगाने से पहले ही स्थिति को काबू में कर लिया।
बताया जा रहा है कि गांव के कुछ दबंग लंबे समय से परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे। लगातार परेशानियों से टूटकर परिवार ने थाने में ही यह खतरनाक कदम उठाया। थाना परिसर में अचानक चीख-पुकार मचने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने बच्चों को पहले सुरक्षित किया और फिर सभी को शांत कराया।
फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और दबंगों पर कार्रवाई की बात कही गई है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
