दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले से शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। अहिवारा वार्ड क्रमांक-2 निवासी 28 वर्षीय भूपेंद्र सेन ने बाथरूम में ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या कर ली। भूपेंद्र किराना दुकान चलाता था और पिछले कुछ समय से गहरे तनाव में था।
परिजनों ने बताया कि करीब छह महीने पहले उसकी सगाई टूट गई थी। इसके बाद डेढ़ महीने पहले दूसरा रिश्ता तय हुआ, लेकिन वह भी किसी कारण से टूट गया। तब से उसके लिए नए रिश्ते नहीं आ रहे थे। इसी वजह से वह मायूस और अवसाद में रहने लगा था।
शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे भूपेंद्र बाथरूम में गया और दरवाज़ा अंदर से बंद कर लिया। लंबे समय तक बाहर न आने पर परिजनों को शक हुआ। जब उन्होंने दरवाज़ा तोड़ा तो देखा कि भूपेंद्र खून से लथपथ पड़ा है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
नंदिनी थाना पुलिस के मुताबिक, “युवक की मौत की असली वजह की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में पारिवारिक और निजी तनाव की बात सामने आई है।”
भूपेंद्र की चुप्पी और बदलता व्यवहार परिवार को भी चिंता में डाल रहा था। परिजनों ने कहा कि वह कुछ दिनों से दुकान के काम में मन नहीं लगा रहा था और घर पर भी पहले की तरह बातचीत नहीं करता था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। इस घटना ने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया है।
