कर्नाटक हासन में गणेश विसर्जन जुलूस पर टैंकर चढ़ा, 9 की मौत, 20 से अधिक घायल

हासन (कर्नाटक)। कर्नाटक के हासन ज़िले के मोसालेहोसहल्ली गाँव में गुरुवार रात गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एक टैंकर लापरवाही से दौड़ता हुआ भीड़ में घुस गया, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। मृतकों में 6 ग्रामीण और 3 इंजीनियरिंग छात्र शामिल हैं।

हादसा रात करीब 8:30 बजे हुआ, जब जुलूस चार लेन वाली एनएच-373 की एक ओर से आगे बढ़ रहा था। पुलिस ने ट्रैफिक को दूसरी लेन पर डायवर्ट किया था। तभी होलेनरसिपुरा की ओर जा रहा टैंकर अचानक डिवाइडर कूदकर श्रद्धालुओं पर चढ़ गया। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि चालक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो बैठा।

हादसे में घायल लोगों को हासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार चालक की पहचान भुवनेश (कत्ते बेलागुली गाँव, होलेनरसिपुरा तालुक) के रूप में हुई है। वह भी गंभीर रूप से घायल है और आईसीयू में भर्ती है।

आईजीपी बोरलिंगैया ने बताया, “कल रात 8 से 8:45 के बीच टैंकर लापरवाही से जुलूस में घुसा। 9 लोगों की मौके पर मौत हुई और कई घायल हुए।”

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “यह बेहद पीड़ादायक क्षण है। दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।”

पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इसे “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना” करार दिया और घायलों के बेहतर इलाज की मांग की। जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना और एमएलसी सूरज रेवन्ना ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि पर्याप्त पुलिस बल तैनात नहीं था और वाहनों की गति पर नियंत्रण होना चाहिए था।

जिला प्रभारी मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा लगातार प्रशासन के संपर्क में रहे और रातभर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की निगरानी की। उन्होंने शनिवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात और घायलों का हालचाल लेने का कार्यक्रम तय किया है।

इस घटना ने पूरे कर्नाटक को स्तब्ध कर दिया है। गणपति विसर्जन जैसे पवित्र उत्सव के दौरान हुई इस त्रासदी ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *